Posts

Showing posts from January, 2020

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को मिली ज़मानत की शर्तों में राहत

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को ज़मानत की शर्तों में राहत दी गई है. दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने दरियागंज में हिंसा के मामले में भीम आर्मी प्रमुख को सशर्त ज़मानत दी है और अब इन शर्तों में उन्हें रा हत देते हुए कोर्ट ने कहा है कि अब वो दिल्ली आ स कते हैं लेकिन दिल्ली आने से पूर्व उन्हें डीसीपी क्राइम को सूचित करना होगा. इसके साथ ही उन्हें दिए गए पते पर ही दिल्ली में रहना होगा. इससे पूर्व चंद्रशेखर को तीस हज़ारी कोर्ट से सशर्त ज़मानत दी थी. बुधवार 15 जनवरी को कोर्ट ने उनकी जमानत इस शर्त पर मंजूर की थी कि चंद्रशेखर आज़ाद चार सप्ताह तक दिल्ली नहीं आ पाएँगे और चुनाव तक कोई धरना नहीं करेंगे. नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ भीम आर्मी ने 20 दिसंबर को पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च करने का एलान किया था. इसके लिए पुलिस से अनुमित नहीं ली गई थी. इसी संबंध में उन्हें दिल्ली के दरियागंज इलाके से गिरफ़्तार किया गया था. इसके पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए थे और उनकी कार्रवाई के लिए फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि देश की संसद में जो बाते

जनरल सुलेमानी की मौत के बाद क्या ईरान का परमाणु क़रार ख़त्म हो गया है?

सैद्धांतिक तौर पर ईरान का परमाणु क़रार अभी भी अस्तित्व में है. लेकिन केवल सैद्धांतिक तौर पर ही. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह ईरान ने कहा है कि वो अब इस क़रार की किसी भी शर्त से बं धा हुआ नहीं है. इस परमाणु क़रार के तहत यूरेनियम के संवर्धन के लिए ईरान पर कुछ शर्तें तय की गई हैं. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह लेकिन तेहरान ने ज़ोर देकर कहा है कि परमाणु क़रार को तोड़ने के लिए उसने जो भी क़दम उठाए हैं, उन्हें वापस लिया जा सकता है. लेकिन समझौते की दूसरी पार्टियों को अपनी ज़िम्मेदारियों की क़द्र करनी होगी. मु क्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि अमरीका को अपने कड़े आर्थिक प्रतिबंध छोड़ने होंगे और परमाणु क़रार को एक बार फिर से मान्यता देनी होगी. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह ये समझौता जॉइंट कॉम्प्रिहेंसि व प्लान ऑफ़ ऐक्शन के नाम से भी जाना जाता है. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह हालांकि इसकी कल्पना करना भी मुश्किल लगता है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ईरान पर अधिकतम दबाव का अपना अभियान छोड़कर प्रतिबंध हटा लेंगे. मु